अद्भुत कार्तिक मास का महत्वपूर्ण माहात्म्य
ज्यौतिषाचार्य सतीश कुमार शास्त्री "पाण्डेय" 9555869444, 9210103470
अद्भुत कार्तिक मास का महत्वपूर्ण माहात्म्य
🔺जो कार्तिक मास प्राप्त हुआ जानकर महत्वपूर्ण माहात्म्य को समझता है और कार्तिक मास में पराये अन्न का सर्वथा त्याग करता है (बाहर का कुछ नही खाता) उसे अतिक्रच्छ नामक यज्ञ करने का फल मिलता है
🔺जो मनुष्य कार्तिक मास मे नित्य प्रति भगवान विष्णु को कमल के फूल चढाता है। वह 1 करोड जन्म के पाप से मुक्त हो जाता है ।
🔺 जो मनुष्य कार्तिक मास मे नित्य प्रति भगवान विष्णु को तुलसी चढाता है , वह हर 1 पत्ते पर 1 हीरा दान करने का फल पाता है।
🔺जो मनुष्य कार्तिक मास मे नित्य प्रति गीता का एक अध्याय पडता है वह कभी यमराज का मुख नही देखता।
🔺जो मनुष्य कार्तिक मास मे शालिग्राम शिला का दान करता है उसे सम्पूर्ण पृथ्वी के दान का फल मिलता है ।
🔺कार्तिक मास मे जो मनुष्य पूरे महीने ही पलाश(ढाक) के पत्तल मे भोजन करता है । वह विष्णु लोक को जाता है।
🔺 कार्तिक मास मे तुलसी पीपल और विष्णु की नित्य प्रति पूजा करनी चाहिये ऐसा करने से जीवित रहते अनन्त सुख समृद्धि भोगता है, और मृत्यु उपरान्त मोक्ष पाता है
🔺जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज भगवान् विष्णु जी के के मन्दर की नित्य प्रति चार परिक्रमा करता है । उसे प्रति दिन पर अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है।
🔺यह जीवन के समस्त जन्म के समस्त पाप विनष्ट हो जाते हैं कि वह कार्तिक मास मे दीपदान करें। दीप करने से पाप अवश्य नष्ट हो जाते हैं, इसलिये तुलसी और पीपल पर दीपक अवश्म जलायें।
🔺 जो मनुष्य कार्तिक मास में नित्य प्रति भगवान् के नामों का या यन्त्र का जप करते हैं। उन पर भगवान् विष्णु अति प्रसन्नता पूर्वक वरदान देते हैं ।
🔺 जो मनुष्य कार्तिक मास मे तुलसी ,पीपल या आवले का वृक्षारोपण (पेड़ लगाया) करते है। वह पेड़ जब तक पृथ्वी पर रहते है। लगाने वाला तब तक वैकुण्ठ मे वास करता है ।
🟥 हम अतिशय भाग्यशाली हैं जो हमे कार्तिक मास के रूप में अद्भुत , अनूठा और बहुत कीमती वरदान मिला है, अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपना तथा अपने परिवारजनों का सुरदुर्लभ मानव शरीर रूपी जीवन धन्य और सार्थक करें।
🌹ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🌹
Comments
Post a Comment